Paisa Kamane Wala Apps (December 2024): दोस्तों अगर आप दिनभर मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आज ऐसे कई Money Earning Apps है जिनके जरिये कुछ घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं। जी हां, यहाँ हम आपके लिए भारत में नंबर 1 रियल पैसे कमाने वाला ऐप की लिस्ट लेकर आये है जिनके जरिए आप रोजाना 1750 रुपये से ज्यादा कमा पाए।
दोस्तों आज के समय में पैसा बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन मोबाइल एप्प से अच्छे-खासे पैसे कमा रहे हैं। जी हां, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए कुछ समय इन्वेस्ट कर पैसा कमा सकते हैं। देखा जाए तो आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो कि तेज और आसान हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्प से हम भी प्रतिदिन 1500 रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। इन पैसे कमाने वाले ऐप्स से हमने ज्यादातर Refer and Earn और Task कम्पलीट करके कमाया है क्योंकि यह बेहद ही आसान तरीका हैं।
ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? तो देर किस बात की आइये जानते है इन Real Money Earning Apps की लिस्ट जो सबसे ज्यादा पैसे देते हैं।
Real Money Earning Apps (सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप)
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप | प्रतिदिन कमाई |
ySense (सर्वे करके पैसे कमाने वाला एप) | ₹1000 – ₹1500 प्रतिदिन |
Paidwork ( विडियो देखकर कमाने वाला ऐप) | ₹800 – ₹1000 प्रतिदिन |
Meesho (सामान बैचे, पैसे कमाए) | ₹500 – ₹800 प्रतिदिन |
Task Mate (Google से कमाए) | ₹900 – ₹1300 प्रतिदिन |
Task Bucks (पेटम कैश ऐप) | ₹300 – ₹525 प्रतिदिन |
Winzo (गेम से कमाने वाला ऐप) | ₹900 – ₹1500 प्रतिदिन, Install App |
Zupee (लूडो से कमाने वाला ऐप) | ₹1050 – ₹1750 प्रतिदिन |
Upstox (ट्रेडिंग से कमाने का ऐप) | ₹1000 से ज्यादा प्रतिदिन |
Pawns (डाटा बेचने वाला ऐप) | ₹700 – ₹1250 प्रतिदिन |
Hipi (शोर्ट विडियो से कमाने का ऐप) | ₹1050 – ₹1750 प्रतिदिन |
Probo (Opinion trading App) | ₹900 – ₹1500 प्रतिदिन |
दोस्तों आप इन मोबाइल ऐप्स के जरिये Without Investment के जरिये भी कमा सकते हैं। अब आइये जानते है इन Best Money Earning Apps के बारे में विस्तार से।
भारत में नंबर 1 रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2025
दरअसल, कुछ ऐसी घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप्स हैं जो लोगों को पैसा कमाने में मदद करती हैं। इन ऐप्स पर आप जितना काम करेंगे उतने ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। आप इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जानते हैं इन मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में।
1. ySense (सर्वे करके पैसे कमाने वाला एप)
ySense एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो लोगो को Surveys कंप्लीट करने, ऑफर कंप्लीट करने और टास्क करने के बदले पैसे कमाने का मौका देता हैं। यह एक 100% Trusted और ग्लोबल प्लेटफार्म है, जो पहले ClixSense के नाम से जाना जाता था।
ySense का ऐप फ्री में Google Play और App Store से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप फ्री टाइम का इस्तेमाल करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते है, तो ySense एक अच्छा आप्शन हो सकता हैं। इससे आप सर्वे पुरे करके, टास्क करके, ऑफर्स कंप्लीट करके और इसको रेफ़र करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको इससे Extra Income करना है तो आप ySense को दोस्तों के साथ शेयर करके Referral income कमा सकते हैं। इसमें हर Active Referral पर आपको कमीशन मिलता हैं। बात करें तो ySense से आप प्रतिदिन 1000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
ySense पर डॉलर में पैसे मिलते है जब आपके 10 डॉलर पुरे हो जाते है तो PayPal, Payoneer या gift cards के जरिए निकाल सकते हैं।
2. Paidwork (विडियो देखकर कमाने वाला ऐप)
Paidwork एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला वेबसाइट है जिसका मोबाइल ऐप भी उपलब्ध हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके लोग अपने फ्री टाइम में छोटी-मोटी टास्कस कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। आप आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो Paidwork एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।
Paidwork ऐप से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे- Surveys भरना, गेम खेलना, विडियो देखना और सोपिंग करके आदि। इसकी ख़ास बात यह है कि यह एक विडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसमें विडियो देखने पर आपको Additional Rewards मिलते हैं।
इन तरीको के अलावा इस ऐप का अपना एक Refer & Earn सिस्टम भी है। आप अपने दोस्तों को Paidwork ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करके प्रति ₹175 तक रेफरल इनकम कमा सकते हैं। पेडवर्क से कमाए हुए पैसों को आप PayPal और Bank Transfers के जरिए निकाल सकते हैं।
3. Meesho (सामान बेचकर पैसे कमाने का ऐप)
दोस्तों अगर आप एक अच्छा ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाने वाला ऐप खोज रहे है तो भारत में Meesho एक सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। देखा जाये तो भारत में Meesho ने बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल किया हैं और आज इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
यदि आपके पास दूकान है जैसे कपडे की, मोबाइल एक्सेसरीज, जूते-चप्पल, घड़ी आदि तो आप Meesho पर इन सामानों को अच्छे दाम पर बेचकर कमाई कर सकते है। Meesho की ख़ास बात यह है कि यह भारत के शहर में ही नहीं बल्कि छोटे गांवों में भी डिलीवरी देता हैं।
आप चाहे एक स्टूडेंट हैं या हाउसवाइफ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस आपको Meesho App Download करके सेलर अकाउंट बनाना है। इसके बाद अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करना है ताकि लोग उन्हें खरीद सके। इसके अलावा आप पहले से लिस्टेड प्रोडक्ट्स को अपना मार्जिन जोड़कर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के जरिए बेच सकते हैं।
4. Task Mate (गूगल से कमाने वाला ऐप)
अगर आप किसी भरोसेमंद ऐप की तलाश में है तो आप Google Task Mate ऐप बेस्ट Paise Kamane Wala App है जो गूगल का ही हैं। Task Mate यूजर्स को सिंपल टास्कस पुरे करके पैसे कमाने का मौका देता हैं। ये Google का एक एक्सपेरिमेंटल प्लेटफार्म है, जो लोगो से डाटा कलेक्ट करने के लिए बनाया हैं।
गूगल टास्क मेट के जरिए Google अपने अल्गोरिथ्म्स और सर्विसेज को बेहतर करने के लिए टास्क देता है, जिनको पूरा करने के बदले Payment मिलता हैं। Task Mate अभी लिमिटेड एक्सेस में है. इसका इस्तेमाल इनविटेशन के जरिये कर सकते है।
टास्क मेट में आपको दो प्रकार के Tasks मिलते है। Field Tasks जिसमे आपको किसी जगह पर जाकर फोटो लेना या स्पेसिफिक इनफार्मेशन कलेक्ट करनी होती हैं। Sitting Tasks में आपको Data Entry, Translation या Survey भरने जैसे टास्कस मिलते हैं।
इस ऐप से आप 1000 रुपए रोज बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। Google Task Mate के जरिए कमाए हुए पैसों को आप PayPal या डायरेक्ट Bank Account में निकाल सकते हैं।
5. Task Bucks (पेटम कैश ऐप)
TaskBucks एक पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको सिंपल टास्कस पुरे करके पैसे और रिवार्ड्स कमाने का मोका देता है। ये ऐप सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और भारत में काफी इस्तेमाल किया जाता हैं। अगर आप एक अच्छा पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स की तलाश में है तो TaskBucks आपके लिए भरोशेमंद ऐप हैं।
टास्कबकस से पैसे कमाने के तरीकों की बात करें तो आप इससे Surveys भरके, Apps Download करके, गेम खेलके और ऑफर्स आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इसके Referrals Program से भी एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं।
Referral Program से पैसे कमाने के लिए आप अपने दोस्तों को TaskBucks App रेफ़र कर सकते है। जब कोई आपके लिंक से इस ऐप को इनस्टॉल करेगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको प्रति रेफरल ₹25 या इससे अधिक मिलेंगे। अभी जाइए और इनस्टॉल करिए TaskBucks ऐप।
6. Winzo (गेम से कमाने वाला ऐप)
यदि आप गेम खेलने के सौकीन है और गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो Winzo आपके लिए एक बहुत ही शानदार Real Money Earning Game है जो भारत में नंबर 1 रियल पैसा कमाने वाला ऐप बन गया हैं। इस एप्लीकेशन पर कई सारे 100 से भी ज्यादा गेम्स है जिन्हें खेलके अच्छी इनकम कर सकते हैं।
Winzo ऐप में Casual games, e-sports tournaments और skill-based games का आनंद ले सकते हैं। WinZO पर Ludo, Carrom, Rummy, Quiz, Free Fire जैसे गेम्स मिलते है जो काफी पोपुलर है।
इनके अलावा आप Winzo पर Tournaments ज्वाइन करके, Fantasy Sports खेलके, गेम्स खेलके और Refer & Earn सिस्टम के जरिये पैसे कमा सकते हैं। इसमें Refer & Earn सिस्टम बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए Winzo App Download करें और मोबाइल नंबर से Sign UP करे। इसके बाद आपको एक Earn का टैब मिलेगा जहा से अपना रेफरल लिंक कॉपी करें। अपने इस लिंक को दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करे।
जब आपके Referral Link से इस ऐप को डाउनलोड करेगा और इस्तेमाल करेगा तो आपको 100 रुपये तक का कैश बोनस मिलेगा। आप Winzo से कमाए हुये पैसों को UPI, बैंक ट्रान्सफर और Amazon Pay के जरिये निकाल सकते हैं। देर किस बात की अभी जाओ और डाउनलोड करो Winzo Games App और पैसा कमाना शुरू करो।
Winzo के जरिये हमने लगभग 30 हजार एक महीने में कमाए सिर्फ रेफरल लिंक से। आप भी ज्यादा कमाई के लिए Refer & Earn का इस्तेमाल करें।
7. Zupee (लूडो से कमाने वाला ऐप)
लूडो खेलना हो तो Zupee पर आओ. जी हां, लूडो गेम जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। अगर आपको भी Ludo Game खेलना पसंद है तो आपके लिए Zupee लूडो है। यह एक बेस्ट और 100% रियल Paisa Kamane Wala Game है जिस पर फ्री में लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप पर लूडो खेलने के अलावा भी कई तरीके है जिनसे पैसे कमा सकते हैं। इनमे गेम खेलकर, टूर्नामेंट खेलकर और Refer & Earn से आदि से कमा सकते हैं।
Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए Zupee App Download करना होगा और मोबाइल नंबर से Sign UP करके अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको एक Refer का टैब मिलेगा जहा से अपना रेफरल लिंक कॉपी करें। अपने इस लिंक को दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करे।
जब आपके Referral Link से इस ऐप को डाउनलोड करेगा और इस्तेमाल करेगा तो आपको 100 रुपये तक का कैश बोनस मिलेगा। आप Zupee से कमाए हुये पैसों को UPI, बैंक ट्रान्सफर और Phone Pay के जरिये निकाल सकते हैं। देर किस बात की अभी जाओ और डाउनलोड करो Zupee Ludo Paisa Kamane Wala App और पैसा कमाना शुरू करो।
8. Upstox (ट्रेडिंग से कमाने का ऐप)
Upstox एक लीडिंग डिस्काउंट ब्रोकरेज प्लेटफार्म है जो आपको Stock Market में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा देता हैं। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके या ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो Upstox आपके लिए अच्छा ऐप हैं। हालाँकि इस ऐप पर आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप Shares, Mutual Funds, Derivatives, Commodities और ETFs में ट्रेड व इन्वेस्ट कर सकते हैं। Upstox एडवांस्ड टूल्स और Low Brokerage Fees के साथ एक यूजर फ्रेंडली Best Trading App है, जो भारत में सबसे पोपुलर हैं।
अपस्टोक्स से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि- Stock Trading, Intraday Trading, Derivatives Trading और Mutual Funds आदि। इनके अलावा Refer and Earn प्रोग्राम का इस्तेमाल करके आप अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते हैं। Upstox आपको हर सक्सेसफुल रेफरल पर 200 से 1100 रुपये तक देता हैं।
Upstox से पैसे कमाने के लिए आप Demat Account खोलना होगा जो एकदम फ्री हैं। अभी अपना डीमेट अकाउंट खोले और पैसे कमाना शुरू करें।
9. Pawns (डाटा बेचने वाला ऐप)
अगर आपका रोजाना इंटरनेट डाटा बच जाता है तो आप डाटा बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। बचा हुआ डाटा बेचकर पैसे कमाने के लिए Pawns App बेस्ट हैं। Pawns App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है जो यूजर्स को अपने बचे इंटरनेट डाटा शेयर करके पैसे कमाने का मौका देता हैं।
आप इस ऐप पर बचा डाटा बेचने के साथ-साथ ऑनलाइन सर्वे करके और दोस्तों को ऐप रेफ़र करके रोजाना 500 रुपये से 900 रुपये तक कमा सकते हैं। आपको यह ऐप प्रति रेफरल 250 रुपये और 10% का कमीशन देता हैं। इस ऐप से कमाए हुए पैसों को आप PayPal, Bitcoin या gift cards के जरिये निकाल सकते हैं।
10. Probo (Opinion trading App)
Probo एक Opinion Trading प्लेटफार्म है। यहाँ आप अपनी राय देकर कमा सकते हैं। Probo पर आप कई तरह के विचारों पर राय दे सकते हैं, जैसे कि Sports, Movies, Politics, Technology और Share आदि। वैसे Probo App से पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं।
इस ऐप से अपनी Opinion Trading करके और Refer & Earn करके रोजाना 725 रुपये तक कमा सकते हैं। यह एंड्राइड और आईऑएस के लिए उपलब्ध हैं। Probo से पैसे कमाने के लिए अभी इनस्टॉल करें 125 रुपये का कैश रिवॉर्ड प्राप्त करें।
FAQ’s
Q. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
पैसे कमाने के लिए Winzo, ySense, Upstox, Probo और Zupee भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप है।
Q. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है
फ्री में पैसे कमाने के लिए Zupee, ySense, PaidWork और Pawns पैसा कमाने वाला ऐप है।
निष्कर्ष
यहां हमने आपको 2025 के भारत में नंबर 1 रियल पैसा कमाने वाला ऐप (Paisa Kamane Wala Apps) के बारे में बताए हैं जो कि 100% ट्रस्टेड है। इन Real Money Earning Apps का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से रोजाना ₹1750 तक कमा सकते हैं।
हम उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी कमाए और दूसरो को शेयर करके कमाने को कहे।