Paise Kamane Wala App: हेलो दोस्तों, अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है और रियल पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश में है तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प लेकर आये है जिनसे आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.
वैसे तो दोस्तों, आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई ऐप्स मिल जायेंगे लेकिन उनमे कई फ्रौड निकलते हैं. अगर आपको रियल पैसा कमाने का एप्प चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. आजकल ऐसे कई ऐप्स मौजूद है जहाँ आप गेम खेलकर, टास्क कम्प्लीट करके, ऑनलाइन सर्वे भरके, विडियो देखके और दोस्तों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इन सभी पैसे कमाने वाले ऐप्स को हमने इस्तेमाल किया है और पैसे भी कमाया हैं. अगर आप पूरा दिन मोबाइल में लगे रहते है तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप मोबाइल से पैसे कमाने लग जायेंगे.
Online Paise Kamane Wala App
दोस्तों इन ऐप्स पर आपको एक भी रूपया खर्च करने की जरूरत नहीं हैं. आप बिना पैसे लगाए मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. ये ऐप्स भारत में काफी पॉपुलर और ट्रस्टेड है. बस आपके पास एक अच्छा इंटरनेट और मोबाइल होना चाहिए.
यहाँ पर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Refer & Earn, गेम खेलके, टास्क कम्पलीट करके, ऑनलाइन सर्वे भरके, विडियो देखके आदि.
Paise kamane ka app | रोज की कमाई |
Google Opinion Rewards | ₹100 – ₹500 |
Junglee Ludo | ₹250 – ₹750 |
Swagbucks | ₹150 – ₹550 |
Winzo | ₹500 – ₹1000 |
Probo | ₹300 – ₹800 |
आइये अब जानते है इन सभी मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में, जिनसे आप घर बैठे रोज ₹500 से ₹1000 कमा सकते हैं.
1. Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards एक ऐसा घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप है जो आपको छोटे-छोटे सर्वे के बदले पैसे कमाने का मौका देता है. यह Google द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसमे आपको हर दिन कई नए-नए सर्वे मिलते रहते हैं. Google Opinion Rewards ऐप Play Store और App Store पर फ्री में उपलब्ध है. इस ऐप का उपयोग करना बेहद आसान है और यह आपकी खाली समय को फायदेमंद बना सकता है.
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपनी Gmail से Sign Up करना होगा. साइन अप करने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें जैसे कंट्री, आपकी उम्र और जेंडर आदि. इसके बाद सर्वे का पेज ओपन होगा जहाँ आपको कुछ सवालों के जवाब देना होगा. जब आप इन सर्वे को पूरा कर लेते है तो आपको कुछ रिवॉर्ड दिया जायेगा.
दोस्तों Google Opinion Rewards पर सर्वे 5-6 दिन में आते रहते हैं जिनको सही भरके आप प्रति सर्वे $0.10 से $10 तक कमा सकते हैं.
2. Junglee Ludo
दोस्तों जंगली लूडो एक पैसा कमाने वाला लूडो गेम ऐप हैं जहाँ पर आप कई प्रकार के लूडो गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको Ludo गेम खेलना पसंद है और गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Junglee Ludo ऐप अच्छा जरिया हैं. इस ऐप पर लूडो के अलावा रोजाना टूर्नामेंट्स भी होते रहते है जिनमे हिस्सा लेकर ₹250 से ₹750 तक रोजाना जीत सकते हैं.
Junglee लूडो ऐप से गेम खेलने और टूर्नामेंट्स के अलावा आप Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं. गेम के साथ एक्स्ट्रा इनकम के लिए Refer And Earn बेस्ट विकल्प है जिसमे आपको अपने दोस्तों को ऐप शेयर करना हैं. जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से ऐप पर लॉग इन करता है पहला गेम खेलता है तो आपको पैसा मिलता हैं.
जंगली लूडो ऐप Play Store और App Store पर फ्री में उपलब्ध है. अगर लूडो से पैसे कमाना है तो अभी डाउनलोड करे Junglee Ludo App.
3. Winzo
Winzo भारत का नं 1 पैसे कमाने वाला ऐप है जहाँ पर गेम खेलकर रोजाना 800 रुपए से 1100 रुपये तक कमा सकते हैं. दोस्तों यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. अगर आप अपनी पसंद का गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Winzo ऐप है.
विंजो एक ऐसा गेमिंग ऐप है जहाँ पर आपको 150 से ज्यादा गेम्स खेलने को मिलेंगे. विंजो पर भी कई पॉपुलर गेम्स जैसे CallBreak, Rummy, Carrom, Snake Rush, Ludo, Poker आदि Casual Games खेलने को मिलेंगे. इनके अलावा आपको Fantasy League गेम्स जैसे Cricket, Football और Kabaddi आदि मिलेंगे.
इस पर डेली टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड वॉर होते रहते है जिनमें हिस्सा लेकर हजारो जीत सकते हैं. Winzo पर आपको E – Sports गेम्स जैसे BGMI, Free Fire Max और Stumble Guys आदि भी खेलने को मिलते हैं.
इन सभी के अलावा Winzo पर आपको Refer & Earn सिस्टम भी मिलेगा जिसमें आप अपने रेफरल लिंक को लोगो को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. विंजो पर प्रति रेफरल 40 रुपये मिलते है जो Winzo से एक्स्ट्रा इनकम करने का शानदार तरीका हैं.
4. Probo
Probo एक ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफार्म है जहा यूजर्स अपने Opinion या Prediction देकर पैसे कमा सकते हैं. ये एक Prediction-based App है, जहा आपको अलग- अलग टॉपिक्स पर सवाल मिलते हैं. आपको बस “Yes” या “No” के फॉर्म में अपने Prediction देने होते है. अगर आपका प्रेडिक्शन सही होता हैन तो आप पैसे जीत सकते हैं. जैसे कि-
- क्या XYZ प्लेयर क्रिकेट मैच में 200+ runs बनायेंगे?
- क्या Gold का प्राइस अगले महीने में बढेगा?
- क्या एक XYZ मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाएगी?
इसके अलावा Probo ऐप से आप Refer And Earn के जरिये भी अच्छी इनकम कर सकते हैं. Probo ऐप पर अपने दोस्तों को रेफ़र करना है. जब आपका दोस्त या कोई व्यक्ति ऐप ज्वाइन करता है और पैसे इनवेस्ट करता है, तो आपको कमीशन मिलता है.
5. Swagbucks
दोस्तों Swagbucks एक ऑनलाइन रिवार्ड्स प्लेटफार्म है जहाँ यूजर्स अपने डेली काम करके पॉइंट्स कमा सकते हैं. ये एक “get-paid-to” (GPT) वेबसाइट और ऐप है जो दुनिया भर के यूजर्स को Surveys, Shopping, Web browsing, Videos देखने और भी टास्कस पुरे करने के पैसे देती हैं.
अगर आपको विडियो देखकर पैसे कमाना है तो Swagbucks ऐप आपके लिए एक विडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है जहाँ आप ₹800 तक रोज कमा सकते है वो भी अपने घर बैठे. Swagbucks ऐप में भी Refer & Earn का आप्शन मिलता हैं जिसमे आप लोगो को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, Swagbucks एक Legit और Trusted ऐप है, जो काफी सालों से काम कर रहा है. आप स्वागबक से कमाए हुए पैसों को Gift Cards और PayPal के जरिये निकाल सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में जानकारी दी है जो आपके लिए काफी उपयोगी होगी. अगर आपको Paisa Kamane Wala App ठीक लगे तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि लोग भी पैसे कमा सके.